सरिस्का से खुशखबरी, एसटी 27 ने दिया दो शावकों को जन्म, अब कुल 36 टाइगर हुए

 




अलवर,29 मई (हि.स.)। सरिस्का टाइगर रिजर्व से खुशी की खबर हैं। सरिस्का में चार साल की टाइग्रेस एसटी -27 ने दो शावकों को जन्म दिया है। इस खबर के बाद वन्यजीव प्रेमियों सहित सरिस्का प्रशासन और ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं। टाइग्रेस की तस्वीर पानी में नहाते समय कैमरा ट्रैप में नजर आई हैं, जिसके दो शावक पानी के बाहर उसके पास बैठे हुए हैं।

वन मंत्री संजय शर्मा ने टाइग्रेस व शावक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को बधाई दी है। सरिस्का अधिकारियों का कहना हैं कि कैमरा ट्रैप में दो ही शावक दिखे हैं। इनकी संख्या तीन भी हो सकती है। टाइग्रेस ने पहली बार शावक दिए हैं। अब सरिस्का में कुल 36 टाइगर हो गए हैं। जिसमें 11 मेल, 14 फीमेल व 11 शावक शामिल हैं। टाइगर एसटी 27 का एरिया टहला व अजबगढ़ रेंज में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप