ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
जोधपुर, 27 मार्च (हि.स.)। खेल मंत्रालय और भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र जोधपुर ने चामू ब्लॉक केे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोडता, अचलावता, में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन भी महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया।
इस प्रतियोगिता में रिले दौड, रस्साकस्सी, खो-खो, वॉलीबॉल व कबड्डी खेलों का आयोजन हुआ। निर्णायक श्रवण कुमार, अविनाश ओटवाल व भूपेंद्र सिंह रहे। रस्साकस्सी व कबड्डी की विजेता टीम लोडता अचलावता तथा उपविजेता रामसर रही।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य गिरधारी सिंह व सह संयोजक भगवान सिंह राठौड़ लोडता ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च से 27 मार्च तक किया गया, जिसमें विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिव प्रताप सिंह बिश्नोई व महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, भूराराम चौधरी ओमप्रकाश, कान सिंह, राकेश कुमार नेहरा, प्रवीण कुमार रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 230 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर