त्योहार पर 9 अक्टूबर से चलेंगी स्पेशल रेल सेवाएं

 


अजमेर, 4 अक्टूबर(हि.स)। रेलवे ने आगामी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर मंडल से संबंधित दाे जोड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 09655, अजमेर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा नाै अक्टूबर 24 से 13 नवम्बर 24 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 19.55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09656, वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर 24 से 14 नम्बर 24 तक (06 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 15.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, निम्बाहेडा, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा और सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दौराई (अजमेर)-बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 09657, दौराई (अजमेर)-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर 24 से 16 नवम्बर 24 तक (06 ट्रिप) दौराई (अजमेर) से शनिवार को 15.00 बजे रवाना होकर रविवार को 13.25 बजे बढ़नी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09658, बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 अक्टूम्बर 24 से 17 नवम्बर 24 तक (06 ट्रिप) बढ़नी से रविवार को 19.15बजे रवाना होकर सोमवार को 19.20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, ऐशबाग, बादशहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गौंडा, बलरामपुर व तुलसीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष