जोधपुर से मथुरा-अयोध्या व हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन
जोधपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। रेलवे जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक (2 जोड़ी) व भगत की कोठी-हरिद्वार-भगत की कोठी ट्रेनों का संचालन करेगा। यह ट्रेन मथुरा व अयोध्या भी रुकेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन 04815 जोधपुर-मऊ वीकली स्पेशल 4 अगस्त से 29 सितंबर तक (9 ट्रिप) करेगी। स्पेशल ट्रेन जोधपुर से रविवार को 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 23.20 बजे मऊ पहुंचेगी। ट्रेन 04816 मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 अगस्त से 1 अक्टूबर तक (9 ट्रिप) करेगी। यह मऊ से मंगलवार को अपराह्न 4 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 2.50 बजे आगमन व 3 बजे रवाना होकर 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन 04821 भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार वीकली 1 अगस्त से 26 सितंबर तक (9 ट्रिप) करेगी। यह भगत की कोठी से गुरुवार को 8.30 बजे रवाना हो शुक्रवार को 3.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन 04822 हरिद्वार-भगत की कोठी वीकली स्पेशल 2 अगस्त से 27 सितंबर तक (9 ट्रिप) चलेगी। हरिद्वार से शुक्रवार 5 बजे रवाना हो 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप