दक्षिण पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह में राजस्थान से पांच पुरस्कार विजेताओं का सम्मान

 


जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह 2024 डॉट ऑन टारगेट डिवीजन, सप्त शक्ति कमांड के तत्वावधान में 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ आर्मी कमांडर दक्षिण पश्चिमी कमान कुल 17 व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को वीरता और विशिष्ट पुरस्कार प्रदान करेंगे। इन 17 पुरस्कार विजेताओं में 10 वीरता और 7 विशिष्ट सेवा पुरस्कार शामिल हैं। जिसमे राजस्थान राज्य से 4 अधिकारी और 1 अन्य रैंक शामिल है । अधिकारियों में मेजर विकास भांभू (मरणोपरांत), मेजर शुभम गौड़, मेजर अभिमन्यु रेप्सवाल और ग्रेनेडियर अनिल कुमार को सेना मैडल वीरता से सम्मानित किया जाएगा, जबकि कर्नल महेंद्र सिंह को विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया जायेगा।

इनके अलावा 17 यूनिटों को भी उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ यूनिट प्रशंसा प्रदान की जाएगी। अलंकरण समारोह सैनिकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है जो व्यक्तिगत वीरता और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण के कारण अपनी अलग पहचान बनाते हैं।

इस कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता, उनके परिवार के सदस्य और सैन्य और असैन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर