सोमवती अमावस्या : जोधपुर में हुए दानपुण्य के कार्यक्रम

 


जोधपुर, 8 अप्रेल (हि.स.)। शहर में आज सोमवती अमावस्या पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंगलवार से भारतीय नववर्ष का चैत्र प्रतिपदा के साथ आगाज भी हो जाएगा। इधर आज शहर में सोमवती अमावस्या पर लोगों ने खूब दानपुण्य किए साथ ही मंदिरों में विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम किए गए। सोमवती अमावस्या पर ही सूर्यग्रहण भी रहा। मगर उसका असर भारत पर नहीं रहने से कोई सूतक काल नहीं रहा। मंदिर आदि के कपाट तय नियमानुसार ही खुले और बंद हुए। दान दाताओं एवं भामाशाहों की तरफ से गोशालाओं में गायों को हरा चारा ख्लिाया गया।

सोमवती अमावस्या पर बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हवन का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि आर्य वीरेंद्र भाकरेचा द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ विधि-विधान से हवन किया गया।

पूजापाठ में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश जायलवाल, कोषाध्यक्ष गोपी किशन जांगिड़, सहसचिव हुकमाराम झिलोया, संगठन मंत्री रामदयाल जादम, प्रचार मंत्री मिश्रीलाल कुलरिया सहित कई लोग मौजूद रहे। आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप