जयपुर पुलिस का सामाजिक सरोकारः मकर संक्रान्ति पर बच्चों को पतंग व मिठाई की वितरित
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जयपुर पुलिस ने सामाजिक सरोकार के तहत एक पहल करते हुए मकर संक्रान्ति पर बच्चो को उपहार नामक कार्यक्रम में नौनिहालों को पतंग व मिठाई वितरित की। पतंग व मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे । इसके बाद पूरा इलाका पुलिस के जयकरों से गूंज उठा।
मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ व जयपुर पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञानचन्द यादव के मार्गदर्शन में थाना स्टॉफ व सीएलजी सदस्यों की ओर से कुण्डा कच्ची बस्ती में एक पहल पुलिस का सामाजिक सरोकार के दौरान मकर संक्रान्ति पर बच्चों को उपहार नामक कार्यक्रम के तहत नौनिहालों को पतंग व मिठाई वितरण का कार्यक्रम रखा गया । जहां बच्चों को डोर, पतंग,फीणी- तिल के लड्डू का वितरण किया गया। इस खूबसूरत तोहफा देने पुलिस कमिश्नरेट के गलियारों से स्वयं पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ साथ मे पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञानचन्द यादव मालवीय नगर कुण्डा बस्ती मे हजारो पतंगों व मिठाई के डिब्बों के साथ पधारे। वहीं बस्ती के लोगों ने ढोल नगाडो, पुष्प वर्षा कर जयपुर कमिश्नर जिन्दाबाद,पुलिस उपायुक्त जिन्दाबाद के नारों से स्वागत किया । पुरुष-महिलाएं, बच्चे, वृद्ध सभी ने फूल बरसाकर स्वागत किया । मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर इस आयोजन से बस्ती वासियों ने आभार व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप