सांप-सीढ़ी खेल करेगा बच्चों को आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित

 




जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मौलिक अधिकार के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों जैसे गहन विषयों को अब बच्चे खेल-खेल मे जान सकेंगे। केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय जयपुर ने सांप सीढी बोर्ड गेम से आदर्श नागरिक कैसा होता है और उसमें क्या खास गुण होने चाहिए, इसके बारे में जानकारी देने के लिए एक अनूठा नवाचार किया है। इस नवाचार की शुरुआत उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने बुधवार को राजभवन में अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला के नेतृत्व में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों में कार्यरत अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मै हूं आदर्श नागरिक (सांप सीढी) एवं स्वतंत्रता आन्दोलन की गाथा चित्रकला की पहली कॉपी भेंट कर की गई।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह के नवाचार से नई पीढ़ी मे आदर्श नागरिक के मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरुकता बढ़ेगी। साथ ही, 1857 से 1947 तक की आजादी से जुड़ी घटनाओं एंव महानायकों पर आधारित आजादी के रंग चित्रकला पुस्तिका में रंग भरकर इनके बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे छोटे बच्चों में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति जागरुकता एंव उत्सुकता की भावना विकसित होगी। प्रारम्भ में पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने उपराष्ट्रपति को सभी अधिकारियों की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया और राजस्थान में विभिन्न मीडिया इकाइयों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस शिष्टाचार भेंट में निदेशक निलेश कालभोर, उपनिदेशक रामखिलाड़ी मीणा, पवन सिंह फौजदार, मंजू मीना, अनुराग वाजपेई, धर्मेश भारती, सहायक निदेशक रामेश्वर मीणा और आकाशवाणी संवाददाता जितेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित पारीक