लघु पत्रिका संपादक सम्मेलन 24 व 25 जनवरी को

 


अजमेर, 20 जनवरी(हि.स.)। अजमेर से 1957 में लहर पत्रिका निकाल कर देश में साहित्यिक हलचल उत्पन्न करने वाले स्वर्गीय प्रकाश जैन की स्मृति में आगामी 24 व 25 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय लघु पत्रिका संपादक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश की प्रमुख साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादक,साहित्यकार व साहित्य प्रेमी भाग लेंगे।

प्रकाश जैन जन्मशती समारोह समिति की ओर से जानकारी देते हुए डॉ अनंत भटनागर ने बताया किअजमेर से तीन दशक तक प्रकाशित हुई लहर देश की प्रमुख पत्रिकाओं में गिनी जाती थी। लहर में छपने वाले अनेक नवोदित युवा आज के महत्वपूर्ण साहित्यकार हैं। उन्होंने बताया कि स्व प्रकाश जैन के जन्मशती वर्ष में उन पर केंद्रित कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कथा क्रम के शैलेन्द्र सागर, समयांतर के पंकज बिष्ट,बनास जन के पल्लव, हंस की रचना यादव,पक्षधर के विनोद तिवारी, कथा बिंब के प्रबोध गोविल, कला प्रयोजन के हेमंत शेष,चौपाल के कामेश्वर सिंह,सृजन सरोकार के गोपाल रंजन, समय की साखी की आरती, वर्तमान साहित्य के ज्ञानचंद बागड़ी,एक ओर अन्तरीप के अजय अनुरागी,धरती के शैलेन्द्र चौहान,साहित्य समर्था की नीलिमा टिक्कू,अनुकृति की जयश्री शर्मा,अकस्मात के अशोक आत्रेय आदि भाग लेंगे। साहित्यिक पत्रकारिता से जुड़े ओम थानवी,डॉ जीवन सिंह, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, किशन दाधीच, पराग मांदले, राजाराम भादू, प्रेमचंद गांधी, ओमेंद्र, मंजू चतुर्वेदी, सुभाष चंद्र, विशाल विक्रम सिंह, राजेश चौधरी, माणिक, विष्णु शर्मा, गोपाल गर्ग, सुधीर सक्सेना, कालिंद नंदिनी शर्मा, मनीषा मिश्रा आदि साहित्यकार भी सम्मेलन में भाग लेने अजमेर आ रहे हैं।

सम्मेलन के अवसर पर स्व प्रकाश जैन की अप्रकाशित कविताओं के संग्रह का विमोचन भी होगा तथा वरिष्ठ संपादकों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में अजमेर के स्थानीय रचनाकारों, प्राध्यापकों व शोधकर्ताओं की भी भागीदारी रहेगी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष