राजस्थान के दो शहरों में मिले कोरोना के छह नए संक्रमित

 


जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के छह नए पॉजिटिव सामने आए। राजधानी जयपुर में चार और उदयपुर में दो नए मरीज मिले।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में शुक्रवार को विभिन्न जिलों में 1076 सैम्पल्स की जांच की गई। इस दौरान दो शहरों में छह नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि रही। राहत यह रही कि प्रदेश के चार जिलों में शुक्रवार को छह मरीज संक्रमणमुक्त हुए। इसके बाद सक्रिय मरीज 37 पर स्थिर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप