राजस्थान के तीन जिलों में मिले कोरोना के छह नए संक्रमित
Jan 9, 2024, 20:57 IST
जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के तीन जिलों में मंगलवार को छह नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं सात संक्रमित रिकवर हुए है, इनके बाद सक्रिय मामले 55 रह गए।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 938 सैम्पल्स की जांच की गई। इसमें जयपुर में चार, झुंझुनूं व भीलवाड़ा में एक-एक नया संक्रमित सामने आया। जबकि जयपुर में छह और उदयपुर में एक संक्रमित रिकवर हुआ। इसके बाद सक्रिय मामले 55 रह गए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर