बजट सत्र से पहले राजस्थान में छह आईएएस अफसरों का तबादला

 




जयपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में तीन जुलाई से शुरू होने वाले बजट सत्र से एक दिन पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया गया है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को छह आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की है।

इसमें 1997 बैच के आईएएस नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वहीं, पांच साल तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को अब सार्वजनिक निर्माण विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एपीओ चल रहे रोहित गुप्ता को वाणिज्य और कॉरपोरेट उद्योग में आयुक्त का प्रभार दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार आईएएस प्रकाशचंद्र शर्मा को ओएसडी मुख्यमंत्री, संदीप वर्मा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य भंडारण निगम, प्रवीण गुप्ता को प्रमुख सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर, रोहित गुप्ता को आयुक्त उद्योग, वाणिज्य एवं कॉरपोरेट जयपुर और हिमांशु गुप्ता को प्रबंध निदेशक रूडा जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर