बीएपी के छह कार्यकारी जिलाध्यक्षों की हुई घोषणा, अनुतोष रोत बने डूंगरपुर जिलाध्यक्ष

 


डूंगरपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चुनावी माहौल के बीच वागड़-मेवाड़ में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर आई भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने अपने 19 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसी बीच बीएपी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उदयपुर, बांसवाड़ा एवं पाली सम्भाग के छह जिलों में कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किये है।

बीएपी प्रदेशाध्यक्ष रमेशचन्द्र मीणा ने सोमवार देर रात को आदेश जारी कर बीएपी की केंद्रीय एकीकरण समिति के निर्देशन में आदिवासी सलेक्शन प्रणाली की आमराय से छह कार्यकारी जिलाध्यक्षों की घोषणा की, जिसमें बांसवाड़ा सम्भाग के डूंगरपुर जिले में अनुतोष रोत, बांसवाड़ा में जगदीश डामोर, प्रतापगढ़ में बालूराम भील व उदयपुर सम्भाग के सलूम्बर में आनंद बुझ, उदयपुर में प्रेम लिम्बात व पाली सम्भाग के सिरोही जिले में भंवरलाल गरासिया को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/संदीप