प्रदेशभर से मिल रहे फीडबैक से स्थिति स्पष्ट है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है: सीपी जोशी

 


जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा प्रत्याशियों से बात करके फीडबैक लिया। वहीं सभी प्रत्याशियों को आगामी 03 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयार रहने संबंधी दिशा-निर्देश भी दिये।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही। प्रदेश की जनता ने सुशासन के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप