गर्भवती ननद को हॉस्पिटल चेक करवाकर लौट रही थी भाभी, बोलेरो कैंपर की टक्कर से दोनों की मौत
बाड़मेर, 11 जून (हि.स.)। जिले के चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के उपरला फांटे के पास एक बोलेरो कैंपर ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक उन्हें दो सौ मीटर घसीटकर ले गया जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गयी। दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद-भाभी थीं और भाभी अपनी गर्भवती ननद को हॉस्पिटल चेक करवाकर लौट रही थी और ये हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
डीएसपी कृतिका यादव, चौहटन थानाधिकारी पदमाराम मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस बोलेरों कैंपर की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों मौके से शव उठाने से इनकार कर दिया है। पुलिस के अनुसार चौहटन आगौर रामदेव जी मंदिर पश्चिम निवासी वीरादेवी (25) पत्नी हनुमानराम अपनी प्रेग्नेंट ननद हीरा उर्फ बबरी को हॉस्पिटल चैक करवाने के लिए मंगलवार को सुबह बाड़मेर आई थी। चैकअप करवाकर वापस बाड़मेर-चौहटन रोड उपरला फांटे के पास बस से उतरकर सड़क किनारे पैदल-पैदल घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आई बोलेरो कैंपर ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों को करीब 200 मीटर तक कैंपर गाड़ी घसीटते हुए ले गई। इससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस और डीएसपी कृतिका यादव मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी ली। दोनों के शव फिलहाल मौके पर ही है। परिजन व समाज के लोग शव उठाने से इनकार करते हुए गाड़ी को पकड़ने और ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल करने के साथ कैंपर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।
डीएसपी कृतिका यादव के मुताबिक बोलेरो कैंपर गाड़ी की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे के बाद ड्राइवर कैंपर गाड़ी भगाकर ले गया। गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही पकड़ ली जाएगी। फिलहाल शव मौके पर ही है। मिली जानकारी के मुताबिक ननद 7-8 माह की प्रेग्नेंट थी और सेकेंड डिलीवरी थी। पीहर आई हुई थी। ननद और भाभी दोनों हॉस्पिटल चैक करवाकर वापस घर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मार मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस तलाश कर रही है। वीरा के तीन बच्चे है। वहीं हीरा के एक बच्चा है।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप