पांच दिन में 109 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर किया 1.35 लाख का जुर्माना
जयपुर, 12 जून (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर द्वारा पांच दिवसीय 6 जून से 10 जून तक सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत सभी जोनों द्वारा वार्डो में सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
उपायुक्त (स्वास्थ्य) नवीन भारद्वाज ने बताया कि 6 जून से 10 जून तक सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों, विक्रेताओं, व्यापारियों, स्ट्रीट वेन्डर्स के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पांच दिवसीय इस अभियान के तहत 109 किलो से अधिक प्लास्टिक जब्त की गयी साथ ही 1 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
मालवीय नगर जोन की टीम द्वारा बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया एवं 5 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई। इसके साथ ही गंदगी फैलाने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर निर्माण सामग्री डालने वाले 13 मकान, प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर 47 हजार 900 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई।
झोटवाड़ा जोन की टीमों द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल कर 14 किलो से भी अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई। इसके अतिरिक्त गंदगी फैलाने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर निर्माण सामग्री डालने वाले 7 मकान एवं प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर मौके पर ही 33 हजार 900 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके साथ ही झोटवाड़ा जोन की टीम द्वारा वार्ड नंबर 61 टैगोर नगर, वैशाली नगर, अजमेर रोड़ पर सरकारी रोड पर पक्का निर्माण कर रास्ते को अवरूद्ध करने पर उस अतिक्रमण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर