सिक्किम के राज्यपाल माथुर ने पंजाब के राज्यपाल कटारिया की पूछी कुशलक्षेम
Aug 26, 2024, 19:46 IST
जयपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने अपने दो दिवसीय उदयपुर प्रवास के दौरान सोमवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
माथुर ने साेमवार काे कटारिया के निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और गत दिनों उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिलने पर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान कटारिया ने भी माथुर का स्वागत किया और कई विषयों पर चर्चा भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप