विधायक बनी सिद्धि कुमारी ने गढ़ गणेश और नागणेची माता के किए दर्शन
बीकानेर, 4 दिसंबर (हि.स.)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बनी पूर्व प्रिंसेस सिद्धि कुमारी ने सोमवार को देव दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। सिद्धि कुमारी ने जूनागढ़ गणेश जी मंदिर और नागणेची माता दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
उधर विधानसभा में इस बार बीकानेर से चार नए चेहरे अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने पहुंचेंगे। सबसे युवा चेहरा श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी का है। महज 28 साल के अंशुमान सिंह ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी को हराकर सात विधायकों में सबसे बड़ी जीत की है। वहीं जिले से सबसे उम्रदराज विधायक श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत होंगे और उनकी जीत सबसे छोटी है। बीकानेर से जेठानन्द व्यास और नोखा से कांग्रेस की सुशीला डूडी भी पहली बार विधानसभा में प्रवेश करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर