श्री श्रीयादे माता जयंती 20 को : सोमवार को भजन संध्या का आयोजन

 




जोधपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। कुम्हार (प्रजापति) समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्री श्रीयादे माता जयन्ती इस साल भी धूमधाम से मनाई जाएगी। जयंती कार्यक्र म की शुरूआत सोमवार 19 जनवरी को होगी। मंगलवार को इसका समापन होगा। कुम्हार प्रजापति समाज की तरफ से तैयारियां जोरों पर है। यह जानकारी श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष धर्मन्द्र गुडिय़ा ने संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय विशाल समारोह के सफल आयोजन के लिए 40 से अधिक प्रखण्डों में विभाजित किया गया है तथा सभी क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की गई है। इस समारोह में प्रथम दिन माघ सुदी एकम् सोमबार 19 जनवरी को सायं 5 बजे श्री श्रीयादे माता मन्दिर रातानाडा पर विराट भजन संध्या का आयोजन होगा। इस भजन संध्या में कालुराम प्रजापति, पन्नालाल टटवाडिया, चेतन ऐणिया के नेतृत्व में समाज के जाने माने भजन गायक अपने भजनों से भक्ति रस की सरिता बहाऐंगे।

सचिव भंवरलाल ओडिया मंगलवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। इस भव्य शोभायात्रा में 9 रथों में सवार नवदुर्गा की झांकियां विशेष आकर्षण का केेंद्र होगी। यह शोभायात्रा रातानाडा से प्रारम्भ होकर नई सडक़, घण्टाघर, कन्दोई बाजार, कटला बाजार, सिटी पुलिस, सर्राफा बाजार, आडा बाजार, कुम्हारियां कुआं, जालोरी गेट, गोलबिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर विर्सजित होगी।

संरक्षक केशव कवाडिया, रामकिशोर सोतवाल व हुकमाराम सिंघाटिया ने बताया कि इस शोभायात्रा में झांकियों के साथ ही ऊंट, घोड़ें, रथ के अलावा व्यायामशाला के कार्यकर्ताओं द्वारा हैरतअंगेज व्यायाम प्रदर्शन किए जाऐंगे। नौपत शहनाई व विभिन्न बैण्डों द्वारा मधुर ध्वनि से स्वर लहरियां बिखेरेंगें।

आयोजन को लेकर समाज के प्रबुद्धजन संरक्षक मण्डल के दशरथ कवाडिया, भंवरलाल पोटर, रामकिशोर सोतवाल, कालूराम कारबाल, किशोर सिनावडिय़ा आदि का सहयोग लिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश