जवाहर कला केन्द्र में 8 से 12 अक्टूबर तक रामलीला महोत्सव
जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र में पांच दिवसीय 'श्री रामलीला महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। 8 से 12 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं सात बजे से मध्यवर्ती में स्वगृही नाट्य प्रस्तुति के रूप में रामलीला का मंचन होगा। इसमें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे। महोत्सव में श्री राम की जीवन गाथा से जुड़े 100 से अधिक प्रसंग मंच पर साकार होंगे। कार्यक्रम में अभिनय के साथ ही कथक, भरतनाट्यम, लोक नृत्य और लोकगीत भी मुख्य आकर्षण रहेंगे। नाट्य प्रस्तुति में संवादों के साथ ही दोहे, छंद, गीत, घनाक्षरी व चौपाइयों का समावेश भी होगा।
वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अशोक राही के निर्देशन में हो रहे नाट्य में 125 अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार, नर्तक और गायक समेत लगभग 150 कलाकार सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाएंगे। ऑडिशन के आधार पर अभिनेता-अभिनेत्रियों का चयन किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश