भक्तिभाव से मनाया श्री गुरु जन्मोत्सव
जयपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। गोविंद देवजी मंदिर के पीछे तालकटोरा कॉलोनी में बादल महल के सामने स्थित श्री हित राधा वल्लभ सत्संग भवन में शुकवार को श्री गुरु जन्मोत्सव धूमधाम से गया। बड़ी संख्या में शिष्यों ने वृंदावन के छोटी सरकार प्रेम कुमार गोस्वामी का गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया।
श्री राधा वल्लभ हित समाज के अध्यक्ष सुरेश टांक, कैलाश सिंघल, मधु सिंघल, किशोर कुमार गुप्ता, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय, किशोर टांक सहित अनेक लोगों ने माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर गोस्वामी का अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में शिष्यों ने पादूका पूजन कर आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व बधाईगान हुआ। श्रद्धालुओं ने गुरु महिमा का गायन किया।
गोस्वामी ने प्रवचन में कहा कि शास्त्रों में गुरु का बहुत अधिक महत्व इसलिए बताया गया है क्योंकि गुरु में ब्रह्मा-विष्णु-महेश तीनों की शक्ति होती है। गुरु अपने शिष्य में शिष्यत्व का निर्माण करता है और दोष-दुर्गुणों को दूर करते हैं।
गुरू पूर्णिमा महोत्सव 20 को
छोटी सरकार का गुरु पूर्णिमा महोत्सव सांगानेर में 20-21 जुलाई को मनाया जाएगा। शनिवार 20 जुलाई को सुबह साढ़े 8 बजे श्री हरिवंश धाम डिग्गी मालपुरा रोड पर और 21 जुलाई को श्रीहित राधा वल्लभ सत्संग भवन में सुबह साढ़े आठ बजे गुरु जन्मोत्सव बनाया जाएगा। वृंदावन के छोटी सरकार प्रेम कुमार गोस्वामी एवं हितेंद्र कुमार गोस्वामी की चरण पूजा होगी। इसके बाद मंत्र दीक्षा प्रदान की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप