भोलेनाथ के जयकारों से गूंजेगा श्री गलता जी : हज़ारों श्रद्धालु करेंगे दर्शन

 


जयपुर, 7 मार्च (हि.स.)। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालु श्री गलता जी पहुंचेंगे और भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजन करेंगे।

श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता जी में महाशिवरात्रि के पर्व पर हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुजन एकत्रित होते हैं। स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले मेले मेंआस्था का सैलाब देखने को मिलेगा। हज़ारों श्रद्धालुजन सड़क व घाटी मार्ग से श्री गलता जी पहुंचेंगे । गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में यज्ञ, अनुष्ठान, सहस्त्रघट, अभिषेक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर अन्नक्षेत्र ,प्रसादी ,पेय आदि की निशुल्क सेवाएं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप