जनता ने पीएम मोदी के विजन पर मुहर लगाई : शेखावत

 


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान उप चुनाव में भी भाजपा का भगवा ध्वज अन्य दलों से बहुत ऊंचा रहा है, क्योंकि ईश्वर स्वरूप जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है।

शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा की संगठन क्षमता ने फिर प्रभाव दिखाया है। संवेदनशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नेतृत्व पुनः प्रमाणित हुआ है। हरेक कार्यकर्ता साथी को इस विजय क्रम को बनाए रखने का श्रेय जाता है, जिनके परिश्रम से जनता-जनार्दन का स्नेहाशीष कायम है। महाराष्ट्र के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि देवतुल्य जनता ने मोदी के विजन पर मुहर लगाई है। साफ है, महाराष्ट्र महायुति के साथ विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है। अपने ‘बचाव’ के लिए ‘अलगाव’ को बढ़ावा देने वाली पार्टियों को आत्मचिंतन करना चाहिए, वोट के लिए तुष्टीकरण और समाज में वैमनस्य पैदा कर जनता का दिल नहीं जीता जाता।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में महाविजय सुनिश्चित करने वाले भाजपा के हरेक कार्यकर्ता साथी समेत महायुति के प्रत्येक सदस्य को महा-महा बधाई और मंगलकामनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित