जेडीए ने 57 बीघा भूमि पर बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। सत्तावन बीघा भूमि पर बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बुलडोजर चलाया। इसके अलावा जेडीए ने सात बीघा सरकारी भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-13 में स्थित ग्राम सेवापुरा दौलतपुरा रोड पर कचरा प्लांट के पास करीब 27 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम मोठू का वास के खोरा श्यामदास जाने वाले चौराहे के पास करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘श्याम वटिका विस्तार‘ के नाम से, ग्राम चौंमू में होली दरवाजे के पास करीब 1.5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘बालाजी नगर‘ के नाम से,जोन-11 में स्थित ग्राम बगरू तहसील में करीब 20 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘जगन्नाथ सिटी‘ के नाम से और जोन-11 में स्थित ग्राम बगरू में जगन्नाथ सिटी के पास में ही करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘जयश्री श्याम‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई डामर की 7 सडकें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
इसी प्रकार जोन-11 में स्थित ग्राम बगरू में खसरा नंबर 6316, 6314 व 6257 में करीब 7 बीघा गैर मुमकिन आम रास्ता, चारागाह सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा टीनशेड, चद्दर छप्पर, गोबर की छाने व लकडी की छडियां, लगाकर तारबंदी कर किए अतिक्रमण को हटाकर सरकारी भूमि को मुक्त करवाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश