सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का सत्र 20 और 21 दिसंबर को

 


जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र 20 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को सोलहवीं विधानसभा के प्रथम सत्र को आहूत करने की स्वीकृति प्रदान की है।

राज्यपाल मिश्र ने बताया कि इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ द्वारा 20 दिसंबर को नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी। दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा।

इससे पूर्व सोमवार को राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई थी। राज्यपाल मिश्र ने सराफ के साथ सहयोग के लिए तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया है। इसमें वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सम्मिलित है।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सत्र के पहले व दूसरे दिन निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। दूसरे दिन 21 दिसम्बर को विधायक नई विधानसभा के स्पीकर का चुनाव करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। यदि कांग्रेस या अन्य दलों की ओर से प्रत्याशी तय किया जाता है तो मतदान होगा, अन्यथा देवनानी को सर्वसम्मति से स्पीकर चुन लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल