संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मंगलवार से

 


जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। संस्कृत शिक्षा विभाग में छह विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के 347 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार 6 फरवरी से किए जा सकते है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च है। हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत और गणित विषयों में वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती के लिए ये परिक्षाएं आयोजित होंगी।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों, विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लें। उसके बाद ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, सब्जेक्ट वाइज पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर