वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अयोध्या धाम की तीर्थ यात्रा का अवसर, 30 जनवरी तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 


बीकानेर, 29 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अयोध्याधाम की तीर्थ यात्रा हेतु विशेष ट्रेन 05 फरवरी को रवाना होगी। यह ट्रेन जोधपुर रेल्वे स्टेशन से वाया मेड़ता रोड रवाना होगी।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि 2022 में पंजीकृत यात्री जिन्होंने पूर्व में इस योजना के अंतर्गत निशुल्क यात्रा नहीं की है और अयोध्याधाम जाने के इच्छुक है, वे कार्यालय के कार्मिक महेश कुमार शर्मा (मो. न. 9928178898) से संपर्क कर 30 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बीकानेर व चूरू से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले आवेदकों को यात्रा करने के लिए 05 फरवरी 2024 को मेडता रोड़ रेलवे स्टेशन आना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर