वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 14 अक्टूबर से

 


बीकानेर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत दिनांक 14 अक्टूबर को एक विशेष ट्रेन जिला बीकानेर से वाया भगत की कोठी (जोधपुर) होते रामेश्वरम मदुरै जाएगी।

चयनित यात्रियों को 14 अक्टूबर को सुबह 08 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर जिन दस्तावेजों के साथ आना है उनमें आवेदक का मूल फॉर्म जो ऑनलाइन भरा था, मूल मेडिकल प्रमाण पत्र जो आवेदन करते वक़्त बनाया था, आवेदन के पीछे लगाना है, प्रत्येक की 2- 2 रंगीन फ़ोटो, प्रत्येक के आधार कार्ड की फोटोकॉपी जिसे आवेदन के पीछे लगाना है। मूल आधार कार्ड साथ लाना है, जन आधार कार्ड की फोटोकॉपी जिसे आवेदन के पीछे लगाना है। मूल जन आधार कार्ड साथ लाना है। साथ ही रोजमरा की नियमित दवाइयां व ओढ़ने व पहनने के कपड़े लाने का विभाग द्वारा कहा गया है। इस बार 780 यात्री रवाना हाेंगे। तीर्थ यात्रा शाखा प्रभारी महेश कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9928178898 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यात्रियाें से भी कहा गया है कि यदि किसी भी कारण से तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकते हैं तो मेसेज प्राप्ति के दो दिन अंदर बता देवें ताकि उनकी जगह लिस्ट में से अन्य तीर्थ यात्री को भेजा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव