वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना में मथुरा व अयोध्या रूट भी किये शामिल, 19 सितम्बर तक करें आवेदन

 


अलवर , 12 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक ई-मित्र के माध्यम से 19 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र देवतवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसमें इस बार मथुरा और अयोध्या पर भी फोकस किया है। वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए कुल 16 यात्रा कार्यक्रम है जिसमें तीन यात्रा रूट मथुरा-वंदावन-बरसाना और मथुरा-अयोध्या तथा हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या बनाए गए है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में योजनान्तर्गत 36 हजार वरिष्ठजनों को यात्रा कराई जाएगी, जिसमें रेल द्वारा 15 हजार वरिष्ठजनों को अयोध्या एवं 15 हजार वरिष्ठजनों को विभिन्न तीर्थ स्थल, रामेश्वरम-मुदरई, जगन्नाथपुरी, वैष्णोदेवी-अमृतसर, गंगासागर-कोलकाता, तिरूपति बालाजी, द्वारिकापुरी-सोमनाथ, प्रयागराज-वाराणसी, कामख्या-गोहावटी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, मथुरा-अयोध्या, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथजी, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रिबंकेश्वर, बिहार शरीफ, वेलकानीचर्च-तमिलनाडु इत्यादि एवं छह हजार वरिष्ठजनों को पशुपतिनाथ, काठमांडू (नेपाल) की हवाई यात्रा कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। पति-पत्नी का सामूहिक आवेदन किया जा सकता है। 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक अपने साथ एक सहयोगी भी ले जा सकते हैं। योजना के तहत निःशुल्क यात्रा, भोजन, आवास एवं लोकल परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदनकर्ता आयकरदाता नहीं होना चाहिए तथा जनाधार कार्ड जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार