विश्व एड्स दिवस पर शॅार्ट फिल्म जिद्दी की स्क्रीनिंग, अरावली मोशंस व मनसंचार की ओर से डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का आयोजन

 


जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। अरावली मोशंस सोसायटी व मनसंचार समूह की ओर से शुक्रवार को मानसरोवर स्थित अनुकम्पा परिसर के कलाकार फैक्ट्री स्टूडियो में शॅार्ट फिल्म जिद्दी की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। ये फिल्म एड्स की रोकथाम पर आधारित है। जिसके माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

यह फिल्म इस वर्ष के वर्ल्ड एड्स डे की थीम 'लैट कम्यूनिटीज लीड' को आधार रखकर बनाई गई है। इस थीम को चुनने का उद्देश्य भी यही है कि समाज एड्स के प्रति जागरूक बनें। साथ ही इसे बनाने का एक अन्य उद्देश्य उन लोगों की भी सराहना करना है जिन्होंने किसी भी रूप में एड्स के बचाव में सहयोग प्रदान किया है।

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद यहां मौजूद लोगों ने स्क्रिप्ट, एक्टिंग, डॉयलाग व फिल्म द्वारा दिए गए मैसेज पर परिचर्चा की। फिल्म आयाम के प्रमुख डॉ. अरुण सिंह ने चर्चा का सार रखा। इस अवसर पर मनसंचार समूह की डॉ. गायत्री, भव्या व अपूर्व भी उपस्थित रहे। संचालन अरावली मोशंस के निदेशक दिवस गौड़ ने किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 से ही हर साल यूएनओ की ओर से 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर