राजस्थान में एक अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय
Mar 23, 2025, 11:04 IST


जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार एक अप्रैल से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा।
शिविरा पंचाग के अनुसार एक अप्रैल से स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। जबकि दो पारी विद्यालयों का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है। इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी।
इस बदलाव से बच्चों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी और वे जल्दी स्कूल जाकर दोपहर तक घर लौट सकेंगे।
अभी तक शीतकालीन समय के अनुसार स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। एक अप्रैल से शिविरा पंचांग के अनुसार सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का समय बदल जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित