स्कूली बच्चो ने हनुमान मंदिर की पहाडी पर लगाए पौधे

 


अलवर , 30 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ में राजावन वन महोत्सव के तहत मंगलवार को एक निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चिंता हरण हनुमान मंदिर की पहाड़ियों में छायादार व फुलवारी के 121 पौधों का रोपण किया गया।

राजावन वन महोत्सव से जुड़े दिनेश प्रधान ने बताया कि कस्बे के माचाड़ी मार्ग स्थित चिंता हरण हनुमान मंदिर व छाहरिन धाम के बीच की पहाड़ी पर राजावन में 1100 पौधों के रोपण का लक्ष्य लिया गया है। जिसमें आज मंगलवार को एक निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पहाड़ी पर 121 पौधों का रोपण किया गया है। जिसमें छायादार व फुलवारी वाले पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पौधों की देखरेख की सभी ने जिम्मेदारी ली है। एक-एक पेड़ को बच्चों की तरह पालेंगे और उनकी रक्षा करेंगे। इस वर्ष की गर्मी ने हमें एहसास कर दिया है कि हमें पेड़ों की कितनी महत्ती आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य है कि हरा-भरा राजस्थान करेगे हरी भरी धरती करेगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर