बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी स्कूल बस, सांसत में पड़ी 30 बच्चों की जान

 


नागौर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के डेह गांव में मंगलवार को बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही बस अनियंत्रित होकर एक परचून की दुकान में जा घुसी। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। टक्कर के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दुकान की दो साइड की दीवार व शटर टूट गया।

सुरपालिया थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि बस में सवार बच्चों को कोई चोटें नहीं आई है। बस चालक और बस को थाने लेकर आए हैं और बस संबंधित कागजों की जांच की जा रही है। मंगलवार को एक निजी बस जो एक स्कूल के लिए चलती है, वह अपने रूटीन के अनुसार गांव से स्कूली बच्चों को लेकर सोमना स्कूल जाती है, लेकिन आज जैसे ही बस डेह चौराहे पर पहुंची तो चानक चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर चौराहे के पास बनी एक दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि दुकानदार आज दुकान नहीं पहुंचा, जिससे हादसे का शिकार बनने से बच गया, लेकिन दुकान की दोनों साइड की दीवार टूट गई और दुकान का पूरा शटर टूट गया।

बस के अनियंत्रित होने के कारण चौराहे पर हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बस में बैठे बच्चे भी जोर-जोर से चीखने लगे, जिससे चौराहे पर एक समय डर का माहौल पैदा हो गया, लेकिन चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित कर लिया और बड़ा हादसा टल गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चों को स्कूल भिजवा कर चालक से गाड़ी के कागजात और इंश्योरेंस की जानकारी ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर