स्कूल बस ने एक तीन साल के मासूम बच्चे को कुचला
जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। दौलतपुरा थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल बस ने एक तीन साल के मासूम कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से शव को कांवटिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना इलाके स्थित बगवाड़ा गांव में हुई। जहां बगवाड़ा जोगियों की ढाणी के पास कुम्हारों का मोहल्ला निवासी राधेश्याम प्रजापत अपनी बेटियों तनिष्का व अक्षिता को स्कूल बस में बैठाकर बस चालक से बात करने लग गया। इसी दौरान तीन साल का अमन खेलते-खेलते घर के बाहर स्कूल बस के आगे आ गया। जैसे ही बस रवाना हुई और अमन को कुचलती हुई आगे चली गई,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अमन दो बहनों में इकलौता भाई था। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कूल बस श्यामदास खोरा बिसल चांद देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने स्कूल बस जब्त कर चालक की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर