बीकानेर में सतीश पूनिया ने बनाए लड्डू, ऐतिहासिक जीत से तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

 


बीकानेर, 3 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को बीकानेर में लड्डू बनाकर भरोसा जताया। भारी बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत की हैट्रिक लगाएगी।

जिला मिडिया प्रभारी मनीष सोनी ने बताया सतीश पूनिया, सुमित गोदारा के साथ आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई के कारखाने में लड्डू बनाए। मंगलवार को देश में नरेंद्र मोदी सरकार और बीकानेर में अर्जुनराम मेघवाल जीत का चौका लगाने वाले है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि शेयर बाजार ने सोमवार को एग्जिट पोल को हरी झंडी दे दी और पूर्ण बहुमत से ऐतिहासिक विजय के साथ एक बार फिर मोदी सरकार को देश ने अपना नेता चुन लिया है। बस जीत की औपचारिक घोषणा बाकी है। बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल रिकॉर्ड मतों से जीत रहे है।

केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के नारे के साथ हम निकले थे वो पूर्ण हुआ, 2019 में हम फिर 300 के नारे के साथ निकले वो आंकड़ा पार हुआ। अब 400 पार के नारे पर जनता का भरोसा है और जनता ने आशीर्वाद दे दिया है। इस अवसर पर महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, जितेंद्र राजवी, विजय उपाध्याय, भूपेंद्र शर्मा, गोपाल अग्रवाल, निशांत गौड़, महेंद्र ढाका, सीटू रावत, दिलीप सिंह, सीताराम अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप