संस्कृत पखवाड़े के समापन में वृक्षारोपण का आयोजन हुआ

 


जयपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रांत जयपुर वृहद वृक्षारोपण, ग्रीन जयपुर समृद्ध जयपुर अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम मनोभाव के साथ केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन 23 अगस्त 2024 को किया गया।

विश्वविद्यालय में संस्कृत पखवाड़े के समापन सत्र के बाद यह आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और राजस्थान क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख श्रीकांत, पर्यावरण और जल संरक्षण परिषद के अध्यक्ष, राहुल द्वेदी, प्रांत संयोजक नितिन कासलीवाल के साथ रंजीत कुमार, सुदेश शर्मा, प्रो वाई एस रमेश, डॉ. डमरूधर पति, आलोक गुप्ता, आलोक पारिख और सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / ईश्वर