निरीक्षक सहकारिता विभाग की रीढ़, समितियों के संरक्षक और मार्गदर्शक बनें : गौतम कुमार दक
जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि सहकारिता निरीक्षक विभाग की रीढ़ हैं और उन्हें अपनी भूमिका को और विस्तार देते हुए सहकारी समितियों के संरक्षक व मार्गदर्शक की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप सहकारी समितियों को सशक्त, सक्षम और प्रतिस्पर्धी बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
दक शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज (एआरसीएसएस) द्वारा आयोजित ‘सहकार संगम-2026’ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में सहकारिता क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विशेष रूप से रोजगार सृजन के क्षेत्र में सहकारिता बड़ी भूमिका निभा सकती है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में आर्थिक परिस्थितियों का प्रभाव सहकारी संस्थाओं पर पड़ा, जिससे वे कमजोर हुईं, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देशभर में ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। इसके तहत करीब 120 पहलों के माध्यम से सहकारी क्षेत्र को सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब सहकारी समितियों के माध्यम से पेट्रोल पंप जैसे व्यवसाय भी संचालित किए जा सकते हैं।
दक ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहकारी सेक्टर को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। ऐसे में सहकारिता विभाग के अधिकारियों और निरीक्षकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त और लाभकारी बनाएं। उन्होंने सहकारी समितियों में अनियमितताओं की रोकथाम के लिए सहकारी निरीक्षकों से निरंतर सजग रहकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में एआरसीएसएस की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौधरी ने कहा कि प्रदेश में 600 से अधिक सहकारी निरीक्षक सरकार की मंशा के अनुरूप सहकारिता को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकार संगम कार्यक्रम संवाद और अनुभव साझा करने का एक सशक्त मंच है, जिससे सहकारिता आंदोलन को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत सहकारिता मंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक सरोकार निभाने वाले निरीक्षकों को सहकार रत्न पुरस्कार प्रदान किए तथा संगठन की त्रैमासिक पत्रिका ‘सहकार स्तंभ’ के कवर पेज का विमोचन किया।
कार्यक्रम में अधिकारियों, निरीक्षकों और उनके परिवारजनों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, वहीं बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सहकार भारती के पदाधिकारी तथा प्रदेशभर से आए सहकारी अधिकारी एवं निरीक्षक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित