जमीन से जुड़े स्वच्छ कार्यकर्ता को अवसर देने के लिए कहा है पार्टी को - पायलट

 


टोंक, 10 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि लोक सभा उम्मीदवार का नाम शीर्ष नेतृत्व तय करेगा और जिसे भी उम्मीदवार बनाया जाएगा, पार्टी के कार्यकर्ता उसे जिताकर भेजेंगे।

शनिवार को अपने टोंक दौरे के दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पायलट ने कहा कि उन्होंने पार्टी से कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी जमीन से जुड़े स्वच्छ छवि के कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाए। शीर्ष नेतृत्व भी युवाओं पर फोकस कर रहा है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी यही चाहते हैं।

पायलट ने बताया कि हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी जिसमें राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर खुले माहौल में चर्चा की गई। सब लोगों से फीडबैक लिया गया। सभी सीटों पर पैनल तैयार किया गया है, कहीं पैनल में एक नाम है, कहीं दो तो कुछ जगहों पर तीन नामों का पैनल है। अंतिम निर्णय सीईसी करती है और संकेत यह मिल रहे हैं कि जल्द सीईसी की मीटिंग होगी। नामों पर अंतिम मोहर जल्द लग जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप