राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन
जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) युवा पर्यटन क्लब और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
महान स्वतंत्रता सेनानी और देसी रियासतों का देश में विलय करवाकर आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर यह आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय युवा पर्यटन क्लब के संयोजक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने क्लब के लगभग 50 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जो खासाकोठी परिसर से शुरू होकर एमआई रोड से होकर वापस परिसर में ही समाप्त हुई। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के पर्यटन सूचना अधिकारी त्रिलोक तंवर के अलावा गुजरात पर्यटन विभाग और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर