रन फॉर फिट बीकाणा बीकानेर में 29 अगस्त काे

 


बीकानेर, 18 अगस्त (हि.स.)। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को एकलव्य फाउंडेशन राजस्थान एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को आयोजित होने वाले 'रन फॉर फिट बीकाणा' के पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक युवा भाग लें। स्वस्थ जीवन में खेलों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों के विकास के विजन को बताया और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। खेलो से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हो रहे रन फॉर बीकाणा जैसे आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर शिव सारस्वत, राजस्थान बॉस्केट बॉलटीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह राठौड़, फुटबॉल संघ के भेरूरतन ओझा, रजनीकांत सारस्वत और भगवान सिंह तंवर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर