विजयादशमी पर आरएसएस ने अजमेर में निकाला पथ संचलन

 


अजमेर, 12 अक्टूबर।(हि.स)। विजयादशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सभी नगर कार्यालयों पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित हुए। संघ कार्यकार्ताओं ने शस्त्र पूजन के साथ पथ संचलन निकाला।

पथ संचलन नगर संख्या दो के द्वारा लोंगिया ग्राउण्ड से निकाला गया । नगर वासियों की ओर से विभिन्न मार्गों पर पथ संचलन का स्वागत भी किया गया। अजमेर में संघ के 11 नगर कार्यालय में से नगर संख्या दो द्वारा संचलन निकाला गया बाकी शेष नगर शाखाओं ने शस्त्र पूजन का आयोजन रखा था।

संघ पदाधिकारियों के अनुसार हाल ही फूस की कोठी में संघ शाखा संगम में अजमेर की 150 में से प्रमुख 40 शाखाएं शामिल हुई थीं। महानगर संघ चालक खाजूलाल चौहान और प्रांतीय संघ चालक जगदीश राणा का प्रवास भी हुआ। संघ पदाधिकारी के अनुसार केवल विजयादशमी पर पथ संचलन हो ऐसा जरूरी नहीं है। अन्य अवसराें पर भी पथ संचलन होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष