मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की 250वीं वर्षगांठ पर जारी होगा 250 रुपये का सिक्का

 


बीकानेर, 15 मई (हि.स.)। देश के लिए समुंद्री जहाज, युद्दपोत व पनडुब्बियों का निर्माण करने वाली संस्था मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की 250 वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार 250 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है।

सिक्कों के जानकार बीकानेर के सुधीर लुणावत ने बताया कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड पर जो 250 रुपये मूल्यवर्ग का सिक्का जारी हो रहा है उसका कुल वजन 35 ग्राम होगा जो 4 धातुओं के मिश्रण से बना होगा तथा इसका निर्माण भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में होगा।

सुधीर ने बताया कि देश में जारी होने वाला यह 250 रुपये का तीसरा सिक्का है इससे पहले राज्य सभा के 250 वे सत्र पर और राजा राम मोहन राय की 250 वीं जयंती पर देश मे 250 रुपये के स्मारक सिक्के जारी हो रखे है। इस सिक्के की अनुमानित कीमत 3000 रुपये के आसपास होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर