आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2024 का विषयवार वर्गवार शुद्धि पत्र जारी
Jan 12, 2026, 18:39 IST
अजमेर, 12 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती-2024 के अंतर्गत शुद्धि पत्र जारी है।
आयोग सचिव ने बताया कि 8 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 11 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। विभाग से प्राप्त विषयवार वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र संख्या 15/2025-26 जारी किया जा रहा है। अभ्यर्थी इसका अवलोकन आयोग की वेब-साईट पर कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष