आरपीएससीः 1 जुलाई से ऑनलाइन ही ली जाएगी आरटीआई की प्रथम अपील
Feb 12, 2024, 16:33 IST
अजमेर, 12 फरवरी(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 1 जुलाई 2024 से आरटीआई के तहत प्रथम अपील ऑनलाइन माध्यम से ही ली जाएगी।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा 1 जनवरी 2024 से केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आरटीआई आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 30 जून 2024 के पश्चात् प्रथम अपील भी ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। उक्त दिनांक के बाद ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाली प्रथम अपील पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। सचिव ने कहा कि 1 जुलाई 2024 से प्रथम अपील भी ऑनलाइन माध्यम से ही प्रस्तुत की जा सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप