अंगदान जागरूकता के लिए रोड शो का आयोजन
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने प्रदेश में चलाए जा रहे अंगदान जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को अमर जवान ज्योति से रोड शो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रोड शो मोहन फाउण्डेशन, नवजीवन संस्था एवं सोटो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
सिंह ने इस अवसर पर कहा कि विगत अल्प समय में ही राजस्थान ने अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। ऑनलाइन शपथ लेने के मामले में राजस्थान देशभर में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय काम करने पर केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में 3 अगस्त को आयोजित समारोह में राजस्थान को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार अंगदान के क्षेत्र में बेस्ट एनजीओ का अवार्ड मोहन फाउण्डेशन को दिया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि निरंतर प्रयासों से राजस्थान में अंगदान कार्यक्रम लगातार मजबूत हो जा रहा है। अब यह विभागीय कार्यक्रम नहीं होकर, जन अभियान बन चुका है, जिसमें आमजन बढ़—चढ़कर भाग ले रहे हैं। आमजन में अंगदान को लेकर भ्रांतियां दूर हो रही हैं और अंगदान करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन भी किया।
इस अवसर पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता, मोहन फाउण्डेशन की कन्वीनर भावना जगवानी, राजीव अरोड़ा सहित अंगदान से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप