ट्रक ने बालिका को कुचला
Nov 10, 2023, 15:15 IST
जोधपुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। सडक़ पार करते समय शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई।
शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि पाबूगढ़ रामगढ़ निवासी पाबूराम पुत्र बुधाराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी भांजी सडक़ पार कर रही थी। तब ट्रक चालक ने उसको अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोपहर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द किया। इस बारे में शेरगढ़ पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप