‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का पहला रोड शो 30 को मुंबई में

 


जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो 30 अगस्त को मुंबई में आयोजित होगा। रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद करेंगे। कार्यक्रम में निवेश संबंधी कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर और राइजिंग राजस्थान वेबसाइट का शुभारंभ होगा। रोड शो के दौरान उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, जिन्होंने पहले से राजस्थान में निवेश कर रखा है, वो राज्य में निवेश से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगे। शो में मुख्यमंत्री शर्मा और उद्योग मंत्री कर्नल राठौड़ के अलावा राजस्थान सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर