महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती पर ऋषि मेला शुरू

 




-गुजरात के राज्यपाल ने किया विधिवत उद्घाटन, सैकड़ों आर्य प्रेमी पहुंचे

अजमेर, 18 अक्टूबर(हि.स)। महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती पर अजमेर के ऋषि उद्यान में ऋषि मेला विधिवत शुरू हो गया। तीन दिवसीय ऋषि मेले का उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। इस मौके पर देश भर से कई बड़े आर्य विद्वान और गणमान्य उपस्थित हुए।

ऋषि मेले के शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वे सड़क मार्ग से अजमेर आए। यहां ऋषि उद्यान में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, अजमेर के सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी सहित अनेक आर्य विद्वान उपस्थित थे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत वापसी में सड़क मार्ग से किशनगढ़ स्थित केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के आवास पर भी पहुंचे जहां स्वयं चौधरी व उनके पुत्र सुभाष चौधरी,राजेश चौधरी ने बुके देकर राज्यपाल का किया स्वागत किया। राज्यपाल ने आवास पर भोजन लेने के बाद विशेष विमान से ही गुजरात के लिए रवानगी लेने का कार्यक्रम है। जिला पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी प्रोटोकॉल में मौजूद रहे।

आर्यसमाज की रीति नीति पर मंथन 19 को

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 19 अक्टूबर को मेले में मुख्य अतिथि होंगे। आर्य समाज और राजनीति पर होने वाले सम्मेलन में वे विचार रखेंगे। इसी दिन आर्य समाज और सोशल मीडिया विषय पर विचार मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूचना आयुक्त हरियाणा डॉ कुलबीर छिकारा होंगे। शाम को आर्यवीर दल की ओर से व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। आर्य समाज के गुरुकुल दशा और दिशा पर सम्मेलन आयोजित होगा।

ऋषि मेले का समापन 20 अक्टूबर को होगा। पूर्व लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी इस अवसर पर खास मेहमान होंगे। आर्य समाज वर्तमान और भविष्य तथा स्वदेश रक्षा एवं शुद्धि विषय पर सम्मेलन होगा। शाम को गुरुकुल माउंट आबू की ओर से नाटिका गुरु दक्षिणा का मंचन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष