राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान माफिया राज का उदय : पंकज मीणा
जयपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान माफिया राज का उदय हुआ है और जिस बजरी के अवैध खनन को बंद करवाने का वादा कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सत्ता में आए थे, वहीं अवैध बजरी खनन उनके राज में दिन दूगनी रात चौगुनी गति से बढा है। अवैध बजरी को बढावा देने का परिणाम यह हुआ कि सिर्फ बजरी के कारण ही राज्य में पिछले पांच सालों में मकानों के निर्माण पर लागत में 70 फीसदी की बढोतरी हो चुकी है। अब तो हालात यह है कि गहलोत के शासन में आम आदमी अपना आशियाना खडा करने की भी नहीं सोच सकता।
मीणा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में अवैध बजरी को बढावा देने का सबसे बडा उदाहरण है कि अवैध खनन मामले में सरकारी कार्मिकों के खिलाफ ही 176 मुकदमे दर्ज हुए है। इतना ही नहीं राज्य के लगभग हर जिले में अवैध खननकर्ताओं के हौसले इतने बुलन्द रहे हैं कि इन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है। वहीं राज्य सरकार के ढीले रवैये के कारण राज्य में बजरी खनन की लीज जारी होने के बाद भी राज्य के लोगों को सस्ती बजरी मुहैया नहीं हो पाई है। अब तो हाल यह है कि बजरी पर राज्य सरकार की ओर से भारी रॉयल्टी शुल्क लगा दिया गया है जिसके कारण बजरी के भाव भी आसमान छूने लगे है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने यह भी कहा कि खान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण और मुख्यमंत्री की ओर से बजरी माफिया को दी गई खुली छूट से राज्य में अवैध खनन ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का भी जमकर तांडव हुआ है। बीते कुछ सालो में राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में अवैध बजरी खनन को बढावा देने और बजरी परिवहन में हिस्सेदारी मांगने पर पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ 27 प्रकरण दर्ज हुए हैं और इन प्रकरणों में अधिकांश को सिर्फ चेतावनी देकर छोड दिया गया है। इस प्रकार गंभीर अपराध करने वाले पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाना राज्य सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप