पंच दिवसीय सुरों के सतरंगी कारवां रिफ का आगाज गुरुवार से
जोधपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की मेजबानी में सुरों के सतरंगी कारवां राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (जोधपुर रिफ) के 16वें संस्करण का आयोजन 26 से 30 अक्टूबर तक मेहरानगढ़ फोर्ट में होगा। रिफ में इस बार दुनियाभर के चुनिंदा कलाकारों के संग फ्यूजन से लोक संस्कृतिक के रंग निखरेंगे और एक बार फिर से रवायत की रंगोली सजती नजर आएगी।
रिफ के निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि इस बार रिफ में फ्रांस, आस्ट्रेलिया, केबो वर्ड, इटली, एस्टोनिया सहित भारत के विभिन्न प्रांतों के 250 से अधिक लोक कलाकर भाग लेंगे। इनमें विदेशी कलाकारों में मिरोका पेरिस, स्यूनो डी.अजरे, जेशर हज यूसैफ, जेफ लेंग, गृह सिहान, रैना पीटरसन, अलजेंड्रा गोमेज, रिस सेबेस्टियन मुख्य है।
उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे वीर दुर्गादास राठौड़ पार्क में बाल मेले से रिफ का आगाज होगा। शाम को जसवंत थड़ा पर सिटी कॉन्सर्ट के तहत कालबेलिया नृत्य, बांसुरी वादन, खरताल व ढोलक पर लंगा कलाकारों की प्रस्तुति के साथ विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
रिफ डान के तहत प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक मेघवाल और मांगणियार समुदाय के संगीत के अलावा सुबह के संगीत कार्यक्रमों में प्रसिद्ध मुखर चौकड़ी शर्मा बंधु शामिल होंगे जो अपने भजनों और निर्गुणी कविता के लिए प्रसिद्ध है। वहीं प्रसिद्ध कर्नाटक गायक महेश विनायकराम के गायन की प्रस्तुति होगी। एस्टोनियाई समूह कुडला हेटके का बांसुरी वादन होगा। रिफ में इंडी रूट्स के तहत 29 अक्टूबर को संगीतकार हरप्रीत सिंह जलियांवाला बाग नरसंहार के पीडि़तों को श्रद्धांजलि के रूप में संगीत पर आधारित लंबी पंजाबी कविता खूनी वैसाखी का प्रदर्शन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप